शाकिब अल हसन ने पूरी कीं ट्वंटी-20 में 300 विकेट, अफरीदी की बराबरी की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:24 AM (IST)

जालन्धर : वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए ट्वंटी-20 में हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। शाकिब ने ऐसा कर पाकिस्तान के दिग्गज प्लेयर शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ली है। शाहिद अफरीदी 274 ट्वंटी-20 खेलकर 300 विकेट झटक चुके हैं। जबकि शाकिब के नाम भी अब 260 मैच में 300 विकेट झटकने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

वैस्टइंडीज के डीजे ब्रावो हैै चोटी पर
PunjabKesari
ट्वंटी-20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड वैस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम पर है। ब्रावो अब तक 380 मैच खेलकर 417 विकेट झटक चुके हैं। इसके बाद लासिथ मलिंगा का नाम आता है। जो 256 मैच खेलकर 348 विकेट निकाल चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वैस्टइंडीज के ही सुनील नेरेण हैं जो 277 मैच खेलकर 325 रन बना चुके हैं। पाकिस्तान के सोहेल तनवीर 289 विकेट के साथ छठे तो पाकिस्तान के ही यासिर अराफात 281 विकेट के साथ सातवें नंबर पर बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News