पदभार संभालते ही एक्शन में आए ऊना के नए DC, नशे और भ्रूण हत्या पर तैयार किया प्लान (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 02:30 PM (IST)

ऊना (अमित): 2012 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति उपायुक्त ऊना का पदभार संभालते ही अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। उनका मुख्य एजेंडा युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बाहर निकालना और कन्या भ्रूण हत्या के प्रति लोगों को जागरूक करना है। युवाओं को नशे से दूर करने और 0 से 18 साल तक की बेटियों की परवरिश में सहायता के लिए डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से काम करने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले राकेश कुमार हमीरपुर में उपायुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह कांगडा जिला के नूरपुर में बतौर एसडीएम तथा शिमला में बतौर एडीसी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
PunjabKesari

पंजाब के साथ सटे जिला ऊना में नशे का काफी बोलबाला जिसे देखते हुए उपायुक्त प्रजापति ने एक साल के अंदर ही चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने की योजना तैयार की है। उन्होने कहा कि जिला में नशीले पदार्थों के सेवन में फंसे युवाओं के पुर्नवास के लिए नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा ताकि नशे के दल-दल में फंसे लोगों को पुन: सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा सके। प्रजापति ने कहा कि जिला ऊना में 0-6 वर्ष आयु वर्ग में कन्या शिशु लिंगानुपात की कम दर को देखते हुए बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए चिंतपूर्णीं मंदिर न्यास के माध्यम से एक विशेष योजना बनाकर काम किया जाएगा। उन्होने कहा कि बेटियों को लेकर लोगों की व्याप्त मानसिकता मेें बदलाव को लेकर भी कार्य किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News