बदले ट्रम्प के सुर, किम जोंग उन को बताया ‘बेहद सम्मानित’’ व्यक्ति

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 01:20 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को लेकर ख्याल बदल गए है। जी हां हालही में ट्रंप ने किम की तारीफ  करते हुए उन्हें एक ‘‘ बेहद सम्मानित ’’ व्यक्ति बताया और उम्मीद जताई कि वे ‘‘ बहुत जल्द ’’ मिलेंगे।  अमरीका बर्बरता एवं छल के लिए लंबे समय से किम परिवार की आलोचना करता रहा है और ट्रंप की उत्तर कोरियाई नेता की तारीफ , स्थिति में आया एक नाटकीय बदलाव है।

ट्रंप ने कहा , ‘‘ वह ( किम जोंग उन ) काफी खुले हुए हैं और हम जो देख रहे हैं , उससे लगता है कि वे एक बेहद सम्मानित इंसान हैं। इन सालों में उत्तर कोरिया ने काफी वादे किए लेकिन वे कभी भी इस स्थिति में नहीं थे।  इससे पहले ट्रम्प ने पिछले साल किम को ‘‘ लिटिल रॉकेट मैन ’ कहा था और उकसाए जाने पर उत्तर कोरिया को ‘‘ बर्बाद ’’ करने की धमकी दी वहीं किम ने ट्रंप को ‘‘ मानसिक रूप से विक्षिप्त इंसान ’’ बताया था।           
         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News