एडमिरल हैरिस होंगे दक्षिण कोरिया में अमरीका के नए राजदूत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 12:40 PM (IST)

कैनबराः प्रशान्त क्षेत्र में अमरीकी सेना के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस अब आस्ट्रेलिया की बजाय दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नये राजदूत होंगे। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने आज बताया कि कार्यकारी विदेश सचिव जॉन सुलिवान ने कल इस निर्णय के बारे में उन्हें सूचित किया था।

बिशप ने सिडनी में कहा , ‘‘ हम ऑस्ट्रेलिया के राजदूत के रूप में यहां एडमिरल हैरिस का स्वागत करते लेकिन हम जानते हैं कि कोरियाई प्रायद्वीप में अमरीका के लिए गंभीर चुनौतियां हैं।  बिशप ने कहा कि सुलिवान ने स्पष्ट किया है कि अगले विदेश सचिव के लिए नई नियुक्ति करना प्राथमिकता होगी।       

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में आस्ट्रेलिया के नये राजदूत के लिये हैरिस को नामित किया था। जॉन बैरी के बाद से आस्ट्रेलिया में अमरीकी राजदूत नियुक्त नहीं है। वह अमरीकी आस्ट्रेलियाई एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने सितंबर 2016 में यह पद छोड़ दिया था।      
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News