रेप केस: जज लिख रहे थे फैसला, 15 मिनट देरी से कोर्टरूम पहुंचा आसाराम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 11:57 AM (IST)

जोधपुरः जोधपुर की एक अदालत ने आसाराम को नाबालिग से बलात्कार के मामले में आज दोषी करार दिया। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अदालत के विशेष न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में यह फैसला सुनाया। वहीं जेल में कोर्टरूम बनाया गया था। जज, वकील, पीड़ित पक्ष और अन्य आरोपी कोर्टरूम में समय पर पहुंच गए लेकिन आसाराम 15 मिनट की देरी से पहुंचा। आसाराम की तरफ से 14 वकील कोर्टरूम में मौजूद थे। जज ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला भी लिखना शुरू कर दिया लेकिन आसाराम अपनी बैरक में पूजा करने में तल्लीन रहे। पूजा करने के बाद आसाराम जैसे ही कोर्टरूम पहुंचे जज ने अपना फैसला सुनाते हुए उसे दोषी करार दिया।

उम्र के हिसाब से हो सजा
पीड़ित पक्ष ने आसाराम के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। पीड़ित पक्ष ने कहा कि आसाराम को सभी बापू कहते थे, उस हिसाब से सजा भी ऐतिहासिक होनी चाहिए। वहीं आसाराम के वकीलों ने अधिक उम्र का हवाला देते हुए कहा कि आयु को देखते हुए सजा का ऐलान हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News