मिलिए देश की पहली महिला फायर फाइटर से जिसने रच दिया इतिहास

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 12:04 PM (IST)

मुंबई: कोलकाता की तान्या सान्याल जिसने देश की पहली महिला फायर फाइटर बनकर इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने किसी महिला को फायरफाइटर चुना है। फिलहाल तान्या कोलकाता में ट्रेनिंग ले रही हैं और एक महीने बाद अपनी टीम को ज्वाइन करेंगी।

तान्या सान्याल ने मास्टर्स की बॉटनी की है। उन्होंने कहा कि यह काम बेहद चुनौतीपूर्ण है। देश की पहली फायरफाइटर बनने के बाद काफी गर्व महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा आज अपने परिवार की वजह से यहां तक पहुंच पाई हूं। परिवार ने हर कदम मेरा साथ दिया।

विमानों को लैंड कराने के लिए एयरपोर्ट्स पर फायर सर्विस का मौजूद होना बहुत जरूरी होता है। सरकारी अथॉरिटी के पास अभी 3,310 फायर फाइटर्स है और यह सब केवल पुरूष ही थे। एएआई के चेयरमैन गुरुप्रसाद महापात्रा ने कहा, 'नए एयरपोर्ट्स के आने और विस्तार के कारण हमें फायर फाइटर्स की कमी का सामना करना पड़ रहा है।


हमने नए नियम बनाए और फिर इस क्षेत्र में महिलाओं की नियुक्ति का फैसला लिया, जिसमें फिजिकल स्टैंडर्ड्स एक आवश्यक मानदंड होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News