IDFC बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 76% घटा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के आईडीएफसी बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 76 प्रतिशत घटकर 41.93 करोड़ रुपए रहा। फंसे कर्ज तथा अधिक प्रावधान के कारण बैंक का मुनाफा घटा है। बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 175.95 करोड़ रुपए था।

हालांकि बैंक की कुल आय 2017-18 की चौथी तिमाही में बढ़कर 2,374.35 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,279.65 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 859.30 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 2016-17 में 1,019.74 करोड़ रुपए था। आईडीएफसी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 10,047.90 करोड़ रुपए रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 9,545.83 करोड़ रुपए थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News