इस देश में मां बनने से पहले लेनी पड़ती है कंपनी की अनुमति

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 11:13 AM (IST)

प्रैग्नेंसी प्लानिंग करने का डिसीजन केवल पति-पत्नी को होता हैं। दूसरी तरफ कामकाजी महिलाए अक्सर प्रैग्नेंसी प्लान करने से पहले काफी सोचती है क्योंकि वह प्रैग्नेंसी टाइम में प्रोपर आराम चाहती है, जिसके लिए वह कुछ महीनों पहले ही ऑफिस से छुट्टी ले लेती है। एक देश ऐसा भी है, जहां प्रैग्नेंसी प्लानिंग के समय सिर्फ पति-पत्नी डिका डिसीजन ही नहीं बल्कि ऑफिस बॉस की अनुमति भी काफी मायने रखती है।

 


जापान एक ऐसा देश है, जिसकी जनसंख्या में लगातार कमी होती दिख रही है। वहीं दूसरी तरफ जापान की कम्पनियों में काम का दवाब बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से अक्सर महिलाएं मां बनने के बाद अपना करियर छोड़ देती है। इस बात को देखते हुए जापान की बहुत सी कम्पनियां अपनी महिला कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए कह रही है कि मां बनने से पहले उन्हें ऑफिस के बॉस की अनुमति लेना जरूरी होगा। 

 


जापान की कम्पनियों मुताबिक कर्मचारियों को शादी करने से पहले और प्रैग्नेंसी प्लान करने से पहले कम्पनी की अनुमति लेनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static