23 लाख की लूट का मामला में किंग-पिन सहित 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 10:08 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): जी.टी. रोड पर स्थित डाटाविंड कंपनी में 17 अप्रैल की रात नकाबपोश लुटेरों द्वारा की गई लूट के मामले में  थाना सुल्तानविंड की पुलिस ने गिरोह के किंग-पिन बंटी निवासी तरनतारन रोड सहित उसके साथी कालू निवासी कोटमित्त सिंह, राकेश कुमार भोलू व सर्बजीत कौर निवासी तरनतारन रोड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल, 23 टैबलेट, 1 लैपटॉप व 4 नोट बुक बरामद की। 

 

ए.सी.पी. साऊथ मनजीत सिंह व थाना सुल्तानविंड के इंचार्ज इंस्पैक्टर नीरज कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि 17 अप्रैल की सुबह डाटाविंड कंपनी में एक लूट का ड्रामा रचा था, जिसमें पुलिस को गुमराह करने के लिए 23 लाख रुपए की लूट बताई गई थी। पुलिस ने डाटाविंड कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया और उसके उपरांत जब मामले की गंभीरता से जांच शुरू की तो यह चोरी हजारों में निकली। थाना सुल्तानविंड के इंचार्ज लगातार मामले को सुलझाने में जुटे हुए थे। आज इस मामले में उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया पूरा माल बरामद कर लिया गया। यह माल उक्त सर्बजीत कौर के घर से बरामद हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है जिनसे गंभीरता के साथ पूछताछ की जा रही है और आरोपियों से कई अन्य मामलों के खुलासे होने की भी संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News