आसाराम को अब भगवान पर ही आशा, फैसला आज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:04 AM (IST)

पंचकूला(मुकेश): केन्द्र ने आसाराम के खिलाफ जोधपुर की एक अदालत से कल फैसला सुनाए जाने से पूर्व हरियाणा, राजस्थान, गुजरात  को सुरक्षा कड़ी करने और अतिरिक्त बल तैनात करने को कहा है।

इसलिए अब आसाराम को भगवान से ही आशा है कि वह जेल से बाहर आएंगे या नहीं। उधर, जोधपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक संदेश जारी कर तीनों राज्यों से सुरक्षा मजबूत करने को कहा है।

वहीं, रोहतक के ‘अपना घर’ मामले में पंचकूला की विशेष सी.बी.आई. कोर्ट में दोषियों के वकील की तरफ से बीमारी और उम्र का हवाला देते हुए सजा पर विचार के लिए अर्जी लगाई गई जिस पर कोर्ट ने मंगलवार को दोषियों को सजा नहीं सुनाई। अब आरोपियों को 27 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static