बद्रीनाथ धाम के कपाट 30 को खुलेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 07:27 AM (IST)

उत्तराखंड में गढ़वाल के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट इस माह की 30 तारीख को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 


यह जानकारी श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने दी। 


बद्रीनाथ धाम चार धामों में से एक है। इस धाम के बारे में यह कहावत है कि 'जो जाए बदरी, वो ना आए ओदरी' यानी जो व्यक्ति बद्रीनाथ के दर्शन कर लेता है, उसे पुनः माता के उदर यानी गर्भ में फिर नहीं आना पड़ता। शास्त्रों में बताया गया है कि मनुष्य को जीवन में कम से कम एक बार बद्रीनाथ के दर्शन जरूर करने चाहिए।


बद्रीनाथ को शास्त्रों और पुराणों में दूसरा बैकुण्ठ कहा जाता है। एक बैकुण्ठ क्षीर सागर है जहां भगवान विष्णु निवास करते हैं और विष्णु का दूसरा निवास बद्रीनाथ है जो धरती पर मौजूद है। बद्रीनाथ के बारे में यह भी माना जाता है कि यह कभी भगवान शिव का निवास स्थान था। लेकिन विष्णु भगवान ने इस स्थान को शिव से मांग लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News