भारत वापिस आए अमरजीत ने सुनाई पाकिस्तान में बीते पलों की कहानी!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 09:43 PM (IST)

अमृतसर: पाकिस्तान में लापता हुआ निरंजनपुर का युवक अमरजीत आज भारत पहुंचा है। यहां लौटने पर अमरजीत सिंह ने बताया कि वह गुरुद्वारा साहिब ननकाना साहिब गया था। वहां उसको गलती लग गई कि उसका वीजा 15 दिन का है इसलिए वह गुम हो गया। इस दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसे वापस आने में अमरजीत की पूरी मदद की। अमरजीत सिंह 12 अप्रैल को पाकिस्तान गए जत्थे में शामिल था। इस दौरान वह लापता हो गया। आज पता चला था कि वह फेसबुक दोस्त के घर चला गया था।

इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने अमरजीत के मिल जाने की पुष्टि करते हुए कहा था कि उसे भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। अमरजीत शेखूपुरा में जत्थे से अलग हो गया था। हाशमी ने कहा असल में रज्जाक के परिवार ने बोर्ड से संपर्क किया और उसके उनके घर रुके होने की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अमरजीत ने बोर्ड से कहा कि उसे लगा कि उसका एक महीने का वीजा है और वह यहां अपने दोस्त के घर एक दो हफ्ते रहने के बाद स्वदेश लौट जाएगा। पूछताछ के बाद जब यह पक्का हो गया था कि वह जानबूझकर गायब नहीं हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News