रामपुर में 2 सड़क हादसे, 3 की दर्दनाक मौत, 5 बच्चे घायल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 08:40 PM (IST)

रामपुर बुशहर: उपमंडल रामपुर के अंतर्गत आते 2 अलग-अगल स्थानों पर मंगलवार को हुए 2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने हादसों के संदर्भ में मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पहले मामले में जगातखाना-तुनण सड़क से एक मारुति कार (एच.पी. 06-5533) 150 मीटर खाई में जार गिरी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गंगुराम गांव कशौली पंचायत बाड़ी व दौलत राम निवासी गांव ब्रौ तथा पैगाराम गांव रंदल, पंचायत पोषणा तहसील निरमंड के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ब्रौ ध्रमेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है। 


खनेवली में जीप पेड़ से टक्कराई, 5 बच्चे घायल
दूसरे मामले में खनेवली में एक जीप के पेड़ से टकराने से 5 बच्चे घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल से छुट्टी होने के बाद कुछ बच्चे मेला देखने गए। मेला देखने के बाद करीब 15 से ज्यादा बच्चे एक निजी जीप में सवार हो गए। जैसे ही जीप मझेवठी स्कूल से करीब 200 मीटर की दूरी पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे 5 बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें खनेरी अस्पताल में उपचार दिया गया। वहीं तहसीलदार रामपुर विपिन ने बताया कि उन्होंने देर रात पुलिस थाना रामपुर को हादसे की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए 5 बच्चों को प्रशासन की ओर से 10 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News