कांग्रेस नेता के इस बयान पर मची खलबली, कहा- संसद में भी कास्टिंग काउच

4/24/2018 6:56:34 PM

मुंबईः मशहूर कोरियोग्राफर सरोज के कास्टिंग काउच फिल्म इंडस्ट्री का अभिन्न हिस्सा वाले बयान पर बवाल मच गया है। अब इस मुद्दे पर अलग-अलग टिप्पणियां आ रही है। कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं हर जगह होता है।'

उन्होंने कहा कि यह एक कड़वा सच है कि घर, ऑफिस हो या फिर अन्य स्थान, ऐसी कोई भी ऐसी जगह नहीं है जो इससे अछूती हो। उन्होंने कहा कि यह बात अच्छी है कि अब भारत की महिलाएं इनके खिलाफ अपनी आवाज उठा रही हैं। कास्टिंग काउच के खिलाफ मी टू अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'ये पावर की बात है, जो पुरुष सोचता है कि उसके हाथ में है और औरत को टुकड़े देने के लिए जो भी दाम चाहे वसूल करता है।'

कास्टिंग काउच पर बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने संसद में हँसने पर पीएम मोदी की टिप्पणी का जिक्र किया। साथ ही मौजूदा कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया। रेणुका चौधरी ने कहा, ''कास्टिंग काउच हर क्षेत्र में है। कास्टिंग काउच एक शब्दावली है, जिसका मतलब सेक्सुअल हैरेसमेंट होता है। जिस तरह संसद में प्रधानमंत्री ने मुझ पर टिप्पणी की और फिर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने जिस तरह वीडियो डाला, वो मेरी मर्यादा के खिलाफ था। पीएम ने मुझे शूर्पणखा कहा मैं शूर्पणखा ही ठीक हूं। मैं सीता नहीं बनना चाहती हूं।'' 

बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर कोरियॉग्रफर सरोज खान ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में अगर रेप या कास्टिंग काउच होता है तो रोटी भी मिलती है। जिसके साथ गलत हुआ है उसे छोड़ नहीं दिया जाता, बल्कि उसे काम दिया जाता है। सरोज खान के इस बयान पर बवाल शुरू हो गया था। हालांकि अपने इस बयान के लिए उन्होंने बाद में माफी मांग ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News