चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का प्रॉफिट 78% गिरा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 06:43 PM (IST)

नई दिल्लीः टैलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। मार्च, 2018 में समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 78 फीसदी घटकर 83 करोड़ रुपए और कुल आय 10.5 फीसदी गिरकर 19,634 करोड़ रुपए रही। एयरटेल को हो रहे घाटे से स्पष्ट है कि रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से टैलीकॉम सेक्टर की अधिकतर कंपनियां अभी भी जियो से प्रभावित हो रही हैं।

भारतीय एयरटेल लिमिटेड ने बताया कि 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में प्रॉफिट 12.49 मिलियन डॉलर (82.9 करोड़ रुपए) रहा। पिछले साल इस तिमाही में एयरटेल का मुनाफा 373 करोड़ रुपए था। ट्राई द्वारा इंटरनैशनल टर्मिनेशन चार्जेस को खत्म करने के कारण एयरटेल के रेवेन्यू 10.5 प्रतिशत गिरकर 19,634 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एयरटेल का स्टैंडअलोन नेट लॉस 760.20 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यह 14,176.20 करोड़ रुपए था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News