2018 डुकाटी मॉन्स्टर 821 की लांच जानकारी अाई सामने

4/24/2018 6:32:14 PM

जालंधर- इतावली दोपहिया निर्माता कंपनी डुकाटी अपनी नई बाइक मॉन्स्टर 821 को जल्द लांच करने वाली है। जानकारी के मुताबिक कपंनी अपनी इस नई बाइक को मई के अंत या जून की शुरुआत तक लांच कर सकती है। बताया जा रहा है कि पिछले मॉडल से तुलना में कंपनी नई डुकाटी मॉन्स्टर 821 को बहुत सारे नए अपडेट्स के साथ लांच करेगी।

 

पावर डिटेल्स 

2018 डुकाटी मॉन्स्टर 821 में 821cc टेस्टास्ट्रेटा V-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 9250 rpm पर 108 bhp पावर और 7750 rpm पर 86 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

 

सस्पेंशन

कंपनी ने बाइक के अगले हिस्से में अपसाइड डाउन फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

 

फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो बाइक के साथ डुकाटी ने फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रुमेंट पैनल लगाया है। डुकाटी ने नया इलैक्ट्रॉनिक पैकेज दिया है जिसमें डुकाटी सेफ्टी पैक शामिल है।

 

राइडिंग मोड्स

मॉन्स्टर 821 में जीन लेवल बॉश ABS, 8 लेवल वाला ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स अर्बन, टूरिंग और स्पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा डुकाटी ने बाइक में नया डबल बैरल एग्ज़्हॉस्ट और क्विक शिफ्टर वाला स्लिपर क्लच दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static