रूट ने 100 गेंद के प्रारूप का पक्ष लिया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 06:05 PM (IST)

लंदनः इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि घरेलू स्तर पर 100 गेंदों की प्रतियोगिता की विवादास्पद योजना टेस्ट क्रिकेट में नए दर्शकों को खींच सकती है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस नये प्रारूप का प्रस्ताव पेश किया है जिसे ‘द हंड्रेड’ नाम दिया गया है। इसमें पहले 15 ओवर आम ओवरों की तरह छह-छह गेंद के होंगे जबकि आखिरी ओवर दस गेंद का होगा। पिछले सप्ताह इसकी घोषणा के बाद से ही लोग इसको लेकर एकमत नहीं हैं लेकिन इंग्लैंड के कप्तान को यह विचार सही लग रहा है।           

ईसीबी का इस नए विचार के पीछे का उद्देश्य नए दर्शकों विशेष महिलाओं और बच्चों को इस खेल से जोडऩा है और रूट का मानना है कि अगर यह प्रारूप चल गया तो इससे खेल के लंबे प्रारूप में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ सकती है। रूट ने कहा, ‘‘इसमें नये दर्शकों को खेल से जोडऩे की क्षमता लगती है और मुझे लगता है कि यह शानदार है। जितने अधिक लोग और बच्चे खेल से जुड़ेंगे उतना बेहतर होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें बहुत सतर्कता बरतनी होगी। हमें अन्य प्रारूप से इसकी तुलना नहीं करनी होगी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अन्य प्रारूपों पर बुरा असर नहीं पड़े लेकिन इसके लिये खेल में जगह है और उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे अपनाया जाएगा। ’’          

रूट ने कहा, ‘‘कुछ ऐसे लोग होंगे जो इसकी तुलना टी20 से करेंगे और उन्हें चिंता होगी कि इससे टेस्ट क्रिकेट में लोगों की दिलचस्पी और कम हो जाएगी लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि यह खेल से नये लोगों को जोड़ेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई ऐसा भी हो सकता है जो इससे पहले खेल के बारे में अधिक नहीं जानता हो और फिर हो सकता है कि टेस्ट मैच देखने के लिए जाए और उसमें मगन हो जाए। हमें इसे इस तरह से देखना चाहिए। ’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News