ट्रकों से सरकारी गेहूं निकालते 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 05:27 PM (IST)

संगत मंडी  (मनजीत): गांव जय सिंह वाला के निकट ढाबे पर ट्रकों को रोककर उनमें पॢखयों से सरकारी गेहंू चोरी करते थाना संगत पुलिस ने मौके पर 2 को गिरफ्तार किया है। 

 

थाना संगत के हवलदार गुरदीप सिंह ने कहाकि मार्कफैड के इंस्पैक्टर यादविंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने कालझरानी के खरीद केंद्र में पंजाब सरकार के सरकारी गट्टों में 360-360 गट्टे भरकर गुरुसर सैणेवाला के गोदाम में उतारने के लिए रवाना किए थे। जब उन्होंने प्लथ इंचार्ज नछत्तर सिंह से ट्रक पहुंचने बारे पूछा तो उन्होंने ट्रक नहीं पहुंचने बारे बताया। यादविंद्र सिंह ने बताया कि जब वह खरीद केंद्र से ट्रकों की जांच के लिए निकले तो बङ्क्षठडा-बादल सड़क पर गांव जय सिंह वाला निकट घुम्माण ढाबे पर ट्रकों को किनारे पर खड़ा कर उक्त दोनों ट्रक ड्राइवर पॢखयों से सरकारी गट्टों से गेहूं निकालकर सफेद रंग के गट्टों में भर रहे थे। पुलिस ने उक्त ट्रक चालक गोरा सिंह पुत्र रूप सिंह व गुरमेल सिंह उर्फ गेल निवासी गिद्दड़बाहा के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News