हरोली क्षेत्र के 2 पुलिस कर्मियों की मौत पर कांग्रेस आग बबूला, सरकार पर लगाए यह अारोप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 05:03 PM (IST)

ऊना( अमित शर्मा):हरोली क्षेत्र के रहने वाले दो पुलिस कर्मियों की मौत को लेकर हरोली ब्लॉक कांग्रेस उग्र हो गई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मामले को लेकर एक ज्ञापन एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि बदला-बदली की भावना के कारण सरकार ने बीमार पुलिस कर्मियों के तबादले कर दिए जिससे उनकी मौत हो गई। कांग्रेस ने इन मौतों को राजनीतिक हत्या करार दिया और उच्चस्तरीय जांच के साथ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग उठाई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को एडीसी ऊना के माध्यम से राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेजकर हरोली हलके में दो पुलिस कर्मियों की हुई मौत की जांच की मांग उठाई है। CLP नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह दोनों मामले गंभीर हैं।

तबादलों को लेकर जयराम सरकार पर आरोप
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अनेक तबादले भी राजनीतिक आधार पर हरोली हलके में किए गए हैं। हम जो आरोप तबादलों को लेकर जयराम सरकार पर लगा रहे हैं, अब उनकी पुष्टि हो रही है कि CM की नाक के नीचे राजनीतिक आधार पर बदला-बदला बदली का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब इस खेल में निर्दोषों की जान भी जा रही है। उन्होंने कहा कि पालकवाह व भदसाली में दो पुलिसकर्मियों के मसले अब सरकार के सामने हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News