10 रुपए के सिक्के को लेकर उड़ी अफवाह, भिखारी भी लेने से कर रहे इंकार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 04:34 PM (IST)

अमृतसर(कक्कड़): भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी 10 रुपए के सिक्का को नकली कहकर लेने से इंकार किया जाने लगा है। पान-बीडी, खोखे वाले, सब्जी विक्रेता, ऑटो रिक्शा चालक सहित अन्य लोग जिनमें ज्यादातर रेहड़ी-फड़ी वाले होते हैं वह 10 रुपए के सिक्के को नकली है बताकर नहीं ले रहें, जबकि इस बाबत पहले भी कई बार समाचार प्रकाशित हो चुके हैं और भारतीय रिजर्व बैंक के प्रवक्ता की ओर से भी समय-समय पर स्पष्ट किया गया है कि बाजार में प्रचलित 10 रुपए का सिक्का नकली नहीं है। बावजूद इसके इसे लेने से इंकार किया जा रहा है।

बाबू जी, कागज के नोट वाले 10 रुपए दो
जानकारी देते हुए कुछ लोगों ने बताया कि जब किसी भीख मांगने वाले को 10 रुपए का सिक्का दिया जाता है तो वह कहता है कि बाबू जी इसका हम क्या करेंगे, आप कागज के नोट वाले 10 रुपए दे दो। वहीं नगर के खुदरा बाजारों में खुले पैसों के आदान-प्रदान के समय 10 रुपए के सिक्के की पूरी तरह से अनदेखी हो रही है। जानकारी के अनुसार खुदरा बाजारों में ही कई स्थानों पर लोग 10 रुपए का सिक्का ले भी रहे हैं तथा दे भी रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News