बाजार में तेजी, सैंसेक्स 166 अंक चढ़ा और निफ्टी 10610 के पार बंद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 165.87 अंक यानि 0.48 फीसदी बढ़कर 34,616.64 पर और निफ्टी 29.65 अंक यानि 0.28 फीसदी बढ़कर 10,614.35 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.02 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.05 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.38 फीसदी, एफएमसीजी शेयर 0.20 फीसदी, ऑटो शेयर 0.22 फीसदी, फार्मा शेयर 0.38 फीसदी बढ़े हैं। मेटल शेयरों में 1.92 फीसदी और आईटी शेयरों में 1.99 फीसदी की गिरावट है।

टॉप गेनर्स
रिलायंस, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, अदानी पोर्ट्स

टॉप लूजर्स
हिंडाल्को, विप्रो, इंफोसिस, वेदांता, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआई, टीसीएस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News