रिपोर्ट आने उपरांत पीड़ितों को दिया जाएगा मुआवजा : ए.डी.सी.

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 02:12 PM (IST)

कपूरथला (गुरविन्द्र कौर/मल्होत्रा): गत रात्रि नई सब्जी मंडी कपूरथला में जो 8 दुकानें जली हैं, के संबंधी रिपोर्ट आने उपरांत घटना में हुए नुक्सान का मुआवजा पीड़ितों को दिलाया जाएगा। यह जानकारी आज ए.डी.सी. राहुल चाबा ने नई सब्जी मंडी में घटनास्थल का दौरा करते हुए दी। इस अवसर पर उनके साथ मनजीत सिंह निझर निजी सहायक विधायक राणा गुरजीत सिंह, रजिन्द्र कौड़ा, मनप्रीत सिंह मांगट, आर.सी. बिरहा के अतिरिक्त मार्कीट कमेटी व पावरकाम के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर ए.डी.सी. राहुल चाबा ने बताया कि इस घटना में 11 दुकानें जली हैं।

लोगों द्वारा दी गई जानकारी के  मुताबिक यह आग आधी रात के करीब लगी जिस पर सुबह 4 बजे काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि एस.डी.एम. कपूरथला व पावरकाम के अधिकारियों को इस घटना की जांच करके रिपोर्ट पेश करने केलिए कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News