लद्दाख क्षेत्र कश्मीर घाटी से कटा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 12:32 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमपात और फिसलन के कारण आज लगातार चौथे दिन बंद रहा जिससे लद्दाख का बड़ा हिस्सा घाटी से कटा हुआ है। घाटी के मुगल रोड और श्रीनगर-जमू राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हुए हैं।  यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनमर्ग, जोजिला, मीन मार्ग, द्रास पर पिछले सप्ताह हुए हिमपात के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित है।

सीमा सडक़ संगठन अपनी अत्याधुनिक मशीनों से बर्फ को हटाने के काम में लगा हुआ है। इस बीच दक्षिण कश्मीर के शोपियां को जम्मू क्षेत्र में स्थित राजौरी और पूंछ से जोडऩे वाले मुगल रोड एक ओर से हल्के वाहनों का आवागमन के लिए खुला हुआ है। यातायात शोपियां से बुफलियाज जाने की अनुमति दी गयी है। विपरित दिशा से किसी वाहन को आने की अनुमति नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News