जैनरेटर में लगी भयानक आग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 12:18 PM (IST)

ममदोट (संजीव): ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की खाई फेमेकी में ब्रांच के बाहर पड़े साइलैंस जैनरेटर सैट को भयानक आग लग गई और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना से बैंक में मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई और वे इमारत से बाहर आ गए।  उधर, फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई।

 

बिजली का कट लगा होने के कारण बैंक का जैनरेटर सैट प्रात:काल बैंक खुलते ही चल रहा था। सवा ग्यारह बजे बैंक के अंदर आए ग्राहक ने जैनरेटर के पास से धुआं और आग निकलने का शोर मचाया। स्टाफ ने तुरंत बाहर आ देखा कि जैनरेटर सैट को भयानक आग लग चुकी है और आग की लपटें निकल रही थीं। इस दौरान तुरंत इमारत को खाली करवा दिया गया और लोगों ने बैंक के पास से गुजर रही मिट्टी से भरी ट्राली रोक कर मिट्टी सेआग बुझानी शुरू कर दी। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की सहायता सेआग पर काबू पा लिया गया। 
उधर, बैंक मैनेजर मुकेश शर्मा ने कहा कि घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News