आगजनी की 2 घटनाओं में 6 एकड़ गेहूं की फसल राख

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 11:43 AM (IST)

टांडा-उड़मुड़  (पंडित): इलाके के 2 अलग-अलग गांवों में आगजनी की हुई घटनाओं में किसानों की लगभग 6 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। कंधाला जट्टां में आज दोपहर बिजली की तारों से हुई स्पार्किंग से खेत में अचानक आग भड़क उठी। किसानों ने आग पर काबू पाने हेतु काफी जद्दोजहद की परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आगजनी की घटना से किसान डा. शाम सिंह, मोहन सिंह और कुलदीप सिंह की लगभग 5 एकड़ फसल और एक तूड़ी का कुप्प जलकर राख हो गए। 

 

इसी तरह गत शाम बिजली की स्पार्किंग से ही रसलूपुर के किसान बलवंत सिंह पुत्र नरिंद्र सिंह के खेत में आग लग गई। लोगों ने बड़ी मेहनत के साथ आग को और फैलने से रोका। इस घटना से किसान की 1 एकड़ गेहूं की फसल नष्ट हो गई। आज हुई आगजनी की घटनाओं की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार लवदीप सिंह धूत ने मौके पर आकर नुक्सान का जायजा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News