पिता की मौत के बाद खर्च चलाने के लिए दोनों भाई करने लगे थे तस्करी,गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 11:13 AM (IST)

जालंधर (मृदुल) : जेल से जमानत पर आकर नशीले टीकों की तस्करी करने वाले 2 सगे भाइयों अमित (24) और दीपक (26) निवासी जैना नगर को थाना नं. 5 की पुलिस ने नशे के 180 टीकों सहित गिरफ्तार किया है। दोनों भाइयों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

एस.एच.ओ. निर्मल सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. अवतार सिंह की तरफ से दशहरा ग्राऊंड पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई नाकेबंदी दौरान आए 2 युवकों अमित और दीपक को शक के आधार पर रोक कर जब अमित द्वारा पकड़े गए झोले को चैक किया गया तो उसमें से 180 नशीले टीके बरामद हुए। इस पर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो अमित ने बताया कि वह 15 दिन पहले ही 400 नशीले टीकों की तस्करी के मामले में जेल से जमानत पर आया है। पिता की काफी देर पहले मौत हो चुकी है। वह अपने भाई दीपक और मां के साथ ही रहता है।घर का खर्च चलाने के लिए वह नशीले टीकों की तस्करी करने लगा।

एस.एच.ओ. ने बताया कि अमित के भाई दीपक पर पहले कोई केस दर्ज नहीं है मगर वह भी भाई के साथ मिलकर काफी देर से टीकों की तस्करी कर रहा है। दोनों आरोपी भाइयों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News