पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का परिणाम में मनवदीप जिले में द्वितीय

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 11:08 AM (IST)

फरीदकोट (जस्सी): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित किए गए 12वीं कक्षा के नतीजों में जारी की गई मैरिट सूची में फरीदकोट जिले से संबंधित संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल कोट सुखिया का होनहार विद्यार्थी नवदीप सिंह बराड़ पुत्र सुखचैन सिंह बराड़ /सुखजीत कौर बराड़ वासी गांव घणीए वाला ने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल कर पंजाब में 18वां और जिले भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के डायरैक्टर/चेयरमैन राज थापर ने बताया कि नवदीप पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी अव्वल आता है। नवदीप ने स्के मार्शल आर्ट में पंजाब भर में से तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके सहायक शिक्षा अफसर (खेल) गुरमनदीप सिंह बराड़ ने विद्यार्थी की इस प्राप्ति पर उसके प्रशिक्षक जुगल कुमार और समूह स्टाफ सदस्यों की प्रशंसा की।

नवदीप के पिता खेतीबाड़ी करते हैं। विद्यार्थी नवदीप सिंह ने अपनी इस प्राप्ति का श्रेय स्व. प्रिंसीपल स्वर्णजीत कौर और अपने माता-पिता को दिया। उसने कहा कि वह अपनी उज्ज शिक्षा विदेश जाकर हासिल करना चाहता है। नवदीप के पिता सुखचैन सिंह बराड़ ने अपने लड़के की इस प्राप्ति पर कहा कि वह आज बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। इस दौरान संस्था के सरपरस्त मुकन्द लाल थापर, संतोख सिंह सोढी, सुपरिंटैंडैंट अशोक चावला, डिप्टी डायरैक्टर संदीप थापर, प्रिं. मनजीत कौर, बहादर सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News