सीवरेज सफाई के लिए रोबोटिक मशीन की व्यवस्था करने पर विचार: डा. बनवारी लाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 11:02 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): प्रदेश सरकार सीवरेज सफाई के लिए रोबोटिक मशीन की व्यवस्था करने पर विचार कर रही है। ताकि सफाई कर्मियों को सीवरेज में न उतरना पड़े। इससे काफी हद तक सफाई कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। 

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार सीवरेज सफाई के दौरान मृत्यु होने पर सफाईकर्मी के परिजनों को 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देगी। सरकार के समक्ष 1993 से अब तक ऐसे 117 मामले आए हैं, जिनमें सीवरेज सफाई के दौरान मृत्यु हो गई थी। 

इन सभी मामलों की रिपोर्ट बनाकर वित्त विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। शीघ्र ही मंजूरी मिलने पर मृतक सफाई कर्मियों के परिजनों को दस लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा दी जाएगी। इन मामलों में से कुछ एक को तो यह  सहायता प्रदान भी की जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static