लघु उद्यमियों को ''मनोहर सौगात'', 1 मई से 4.75 रुपए प्रति यूनिट की दर से मिलेगी बिजली

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 10:57 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा सरकार ने 20 किलोवॉट तक बिजली का उपभोग करने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एम.एस.एम.ई.) को एक बड़ा तोहफा दिया है। इन एम.एस.एम.ई. को 1 मई, 2018 से 6.65 रुपए प्रति यूनिट के बजाय 4.75 रुपए प्रति यूनिट की दर से शुल्क देना होगा। दोनों दरों के अंतर की राशि सीधे डी.बी.टी. के माध्यम से उद्योग विभाग द्वारा इन लाभपात्र एम.एस.एम.ई. के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।  

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा उनसे मिलने आए भारतीय उद्योग परिसंघ (सी.आई.आई.) के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए की। यह प्रतिनिधिमंडल सी.आई.आई., उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष सचित जैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलने आया हुआ था। 

उद्योग और वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने बिजली दरों को कम करने के फैसले को हरियाणा सरकार का ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय से 20 किलोवाट तक बिजली का उपभोग करने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश के छोटे-बड़े सभी उद्योगपतियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static