टैस्ट नैगेटिव फिर भी डेंगू बता पिम्स कर रहा 2 मरीजों का इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 10:02 AM (IST)

जालंधर (अमित): पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मैडीकल साइंस (पिम्स) गढ़ा रोड में डेंगू के नाम पर 2 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। परिजन डरे हुए हैं कि उनके मरीज को इतनी बड़ी बीमारी कैसे हो गई जबकि सेहत विभाग के जानकारों का कहना है कि डेंगू बरसात के मौसम में होने वाली बीमारी है, जो एडीज एजिप्टिस मच्छर से फैलती है। पिम्स की चौथी मंजिल पर बने फीमेल मैडीकल वार्ड में निशी (17) और परमजीत कौर (39)को रविवार को पिम्स में दाखिल किया गया था।

रविवार शाम को ही दोनों को यह कह दिया गया था कि उन्हें डेंगू हैं और एमरजैंसी से मैडीकल वार्ड में शिफ्ट करना होगा। अब दोनों को महंगी दवाइयां दी जा रही हैं जबकि दोनों में डेंगू के कोई लक्षण अभी तक सामने नहीं आए हैं। वहीं अस्पताल के रवैये पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि दोनों मरीजों का डेंगू एन.एस.-1 टैस्ट नैगेटिव है लेकिन डेंगू आई.जी.एम. रेपिड टैस्ट पॉजीटिव पाया गया है। इस टैस्ट को सेहत विभाग भी डेंगू की पुष्टि नहीं मानता। मतलब यह निकलता है कि जिस टैस्ट को सेहत विभाग डेंगू के लिए अमान्य मानता है उसके आधार पर डेंगू का इलाज क्यों किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News