ओवरलोडिड और अश्लील गाने चलाने वालों के ऑटो होंगे जब्त : ए.सी.पी. ट्रैफिक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 09:36 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): ट्रैफि क पुलिस द्वारा 23 से 30 अप्रैल तक मनाए जा रहे नैशनल रोड सेफ्टी वीक के तहत ट्रैफि क पुलिस के ए.सी.पी. हरविंद्र सिंह भल्ला के नेतृत्व में ट्रैफि क पुलिस कर्मियों ने सिटी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एक सैमीनार करवाया, जिसमें ऑटो रिक्शा व टैक्सी चालकों को ट्रैफि क नियमों के बारे में जानकारी दी गई। ए.सी.पी. भल्ला ने वाहन चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि ओवरलोडिड और अश्लील गाने लगाकर ऑटो चलाने वालों के ऑटो जब्त कर लिए जाएंगे। सभी चालक अपने वाहन की सही नंबर प्लेट, पूरे कागजात, आर.सी., इंश्योरैंस और पॉल्यूशन करवा कर ही वाहन चलाएं।

नशा करके वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने स्टेशन के बाहर दोपहिया वाहन चालकों को भी ट्रैफिक नियमों की पालना करने के साथ-साथ हैल्मेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। ए.सी.पी. भल्ला ने स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने पड़ते नेहरू गार्डन रोड के दुकानदारों को भी सड़क पर कब्जा न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी दुकानदार ने सड़क पर सामान रखकर कब्जा किया तो नगर निगम की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News