बाजार में मिलाजुला कारोबार, सैंसेक्स 111 अंक बढ़ा और निफ्टी 10600 के पार खुला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 09:24 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 40.61 अंक यानि 0.12 फीसदी बढ़कर 34,491.38 पर और निफ्टी 6.60 अंक यानि 0.06 फीसदी गिरकर 10,578.10 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 111 अंक चढ़कर 34,561.84 के स्तर पर और निफ्टी 16 अंक चढ़कर 10,600 के पार पहुंच गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.17 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी मजबूत हुआ है।

मेटल शेयरों में गिरावट
बैंक, एफएमसीजी, फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.40 फीसदी बढ़कर 25060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.19 फीसदी, फार्मा में 0.55 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल में 3.22 फीसदी और आईटी शेयरों में 0.94 फीसदी की गिरावट है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
बॉन्ड यील्ड बढ़ने से अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 2.99 फीसदी तक पहुंच गई है। अमेरिका में महंगाई बढ़ने से बॉन्ड कीमतें घटी हैं। फेसबुक, अमेजन, नेटफ्लिक्स सब गिरकर बंद हुए हैं। साथ ही एल्युमिनियम शेयरों की जमकर पिटाई देखने को मिली है। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 14.25 अंकों की गिरावट के साथ 24,448.7 के स्तर पर, नैस्डैक 17.5 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 7,128.6 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,670.3 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 124 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 22,212 के स्तर पर, हैंग सेंग 178 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 30,434 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 40 अंक यानि करीब 0.4 फीसदी गिरकर 10,548.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, यस बैंक, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचयूएल

टॉप लूजर्स
हिंडाल्को, वेदांता, विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारती एयरटेल, टीसीएस, टाटा स्टील
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News