श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेदअबी मामले में देवर-भाभी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 07:44 AM (IST)

गिद्दड़बाहा (कुलभूषण): गांव भूंदड़ में एक महिला द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप की बेअदबी का मामला सामने आया था। उक्त घटना के बाद थाना कोटभाई पुलिस ने कथित आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। यह अप्रिय घटना गुरुद्वारा साहिब के सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। सी.सी.टी.वी. कैमरे में यह साफ दिखाई दे रहा है कि सपना रानी नामक महिला गुरुद्वारा साहिब के भीतर प्रवेश करती है व पालकी साहिब पर सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप जिस पर रूमाला साहिब सुशोभित थे, को बहुत ही अशोभनीय ढंग से उठाकर बाहर की तरफ जाती है, जबकि उसका देवर चरणदास भी पालकी साहिब के सामने हाथ हिलाता दिखाई दे रहा है।

थाना कोटभाई के ए.एस.आई. विपिन कुमार ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी जोङ्क्षगद्र सिंह ने अपने बयानों में बताया कि वह किसी काम के लिए गुरु घर से बाहर गया था और जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि सपना रानी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को बहुत ही अशोभनीय ढंग से उठाया हुआ था जबकि उसका देवर चरणदास भी वहीं मौजूद था। ग्रंथी अनुसार उसने सपना रानी व चरणदास को गुरु घर के चरणकुंड के पास रोक लिया और उनसे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप लेकर सुख आसन कर दिया। ग्रंथी जोगिंन्द्र सिंह ने बताया कि ऐसा कर सपना रानी व चरणदास ने सिख भाईचारे की भावनाओं को चोट पहुंचाई है। थाना कोटभाई पुलिस द्वारा ग्रंथी जोगिन्द्र सिंह के बयानों पर गांव भूंदड़ के रहने वाले चरणदास पुत्र नीलू राम और उसकी भाभी सपना रानी पत्नी रोशन लाल के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया है। उधर डी.एस.पी. राजपाल सिंह हुन्दल ने बताया कि उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News