बस चालक की लापरवाही ने ली महिला की जान

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 05:27 PM (IST)

नरवाना(गुलशन चावला): तेज रफ्तार अौर चालकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही। जिसके चलते न जाने कितने लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। नेशनल हाइवे हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर निजी परिवहन बस चालक की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। महिला की मौत के बाद चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार भतेरी नामक महिला निजी बस में सवार होकर अपने घर जा रही थी। बद्दोवाल गांव के पास जब महिला उतरने लगी तो चालक ने उसके उतरने से पहले ही तेज रफ्तार में बस चला दी। जिससे महिला बस के नीचे गिर गई अौर उसकी मौत हो गई। 
PunjabKesari
मृतक महिला के जेठ हिम्मत सिंह  ने बताया की बस चालक की लापरवाही के कारण उनकी बहू की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि वे गांव में उतरने वाले थे कि चालक ने तेज रफ्तार में बस चला दी। परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने चालक के खिलाफ 304 ए  के तहत मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static