अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सरकार सुरक्षाबलों की 80 कंपनियां करेगी तैनात

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 04:32 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए केन्द्र सरकार ने 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की राज्य सरकार की मांग पर अपनी तरफ से सहमति जता दी है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि 28 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा को किसी भी तरह से आतंकवादी हमले से बचाने और इसे पूरी सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र को इस बारे में लिखा था। राज्य सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती का आग्रह किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की 80 कंपनियों की तैनाती करेगा। इनमें से जम्मू में 35 और कश्मीर में 45 कंपनियों को तैनात किया जाएगा।
PunjabKesari
इन अर्द्धसैनिक बलों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किया जाएगा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा सेना को सीमाओं पर तैनात किया जाएगा ताकि सीमा पार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा राज्य पुलिस सभी सुरक्षा एजेंसियों की सहायता करेगी। यात्रा के दौरान सैनिकों को जम्मू स्थित यात्री भवन पर भी तैनात किया जाएगा। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होगी और 26 अगस्त को पूरी होगी तथा 12 अप्रैल तक आनलाइन पंजीकरण के जरिए यात्रियों का आंकड़ा एक लाख से अधिक तक पहुंच चुका है। हेलीकाप्टर टिकटों की आनलाइन बुकिंग को भी इनके संचालन से जुड़ी कंपनियों के साथ मिलकर अंतिम रूप दिया जा चुका है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News