चीन में सुषमा स्वराज ने स्टूडेंट्स को दिया ''दोस्ती का मंत्र''

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 03:56 PM (IST)

बीजिंग: भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज चीन के उपराष्ट्रपति वांग क्विशान से भेंट कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए चार दिवसीय दौरे पर आई सुषमा ने बीजिंग के झोंगनानहाई में वांग से भेंट की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी यात्रा के दूसरे दिन भी चीनी नेतृत्व से मुलाकात कर रही हैं, उन्होंने चीन के उपराष्ट्रपति वांग क्विशान से भेंट की।’’
 

भारत-चीन मैत्री में हिंदी योगदान कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए सुषमा ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों को अधिक बेहतर और मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे की भाषा सीखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी चीनी स्टूडेंट्स हिंदी सीखें और भारतीय स्टूडेंट्स मैंडरिन। दो विदेश मंत्री भी दोनों देशों की दोस्ती को इतना प्रगाढ़ नहीं कर सकते जितना स्टूडेंट आपसी प्यार और समझदारी से कर सकते हैं। इससे पहले सुषमा ने रविवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से भेंट कर द्विपक्षीय मुद्दों पर तथा संबंधों में सुधार के लिए उच्च स्तरीय संवाद को गति देने के बारे में चर्चा की थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News