इस युवक के एक शौक ने बागवानी को दिया नया रूप, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 02:16 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंद): कॉफी की चुस्कियां लेने वालों को अब जल्द ही हमीरपुर की कॉफी मिल सकेगी। क्योंकि हमीरपुर के हीरानगर में  दिनेश कंवर ने अपने घर परएक दर्जन कॉफी के पौधे लगाए हैं। जिसमें कुछ दिनों से फूलों के साथ-साथ अब बीज भी निकलने शुरू हो गए है। हालांकि अब तक चाय के पैदावार के लिए कांगडा मशहूर है और काॅफी के पौधे हिमाचल में ही बहुत कम पाए जाते है लेकिन इस तरह हमीरपुर में काॅफी की पैदावार के लिए वातावरण अनुकूल होने से बागबानों के चेहरे भी खिले हुए है।
PunjabKesariदिनेश ने बागवानी विभाग के अधिकारियेां से बात की
दिनेश कंवर ने बताया कि बागवानी विभाग नेगत 2 वर्ष हिमाचल में हमीरपुर के लिए  प्रयोग के तौर पर काॅफी के पौधे लगाए गए थे। जिसमें 200 पौधे लिए गए थे और कुछ पौधे घर के पास लगाए गए है जोकि अच्छी हालत में है। उन्होंने कहा कि अभी काॅफी के पौधों के बारे में बागवानी विभाग के अधिकारियेां से बात की जाएगी ताकि काॅफी के पौधों की उत्पाद को बढाने के लिए काम किया जा सके। गौरतलब है कि ट्रायल के तौर पर बागवानी विभाग द्वारा बांटे गए काॅफी के पौधों को उगाने के लिए किया गया काम सफल होता नजर आ रहा है। अब जरूरत है कि काॅफी के पौधों के लिए उत्पादन के नजरिए से काम करने की। जिससे हमीरपुर में भी काॅफी उत्पादन को बढ़ावा मिल सके। बताया जा रहा है कि दिनेश पेशे से वरिष्ठ पत्रकार है और घर में किचन गाडनिंग का शौक रखते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News