हरियाणा में 25 अप्रैल से शुरू होगा खसरा इंजेक्शन लगाने के लिए कैम्पेन

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 02:06 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग 25 अप्रैल से खसरा व रूबेला इंजेक्शन लगाने के लिए कैम्पेन शुरू करने जा रहा है। यह इंजेक्शन 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त में लगाये जायेंगे।
PunjabKesari
अंबाला में स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन ने पत्रकारवार्ता कर इसकी जानकारी दी और बताया कि यह इंजेक्शन स्कूलों, आंगनवाडियों व झुग्गी झोपड़ियों में जाकर लगाए जाएंगे।  इस इंजेक्शन का कोई साईड इफेक्ट या रिएक्शन नही है।
PunjabKesari
अंबाला के 3 लाख 80 हजार बच्चों को जिनकी उम्र 9 माह से 15 वर्ष तक है उन्हें ये इंजेक्शन लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह घातक बीमारियां है जिन्हें खत्म करने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग 4 सप्ताह में इस अभियान को खत्म कर देगा और इंजेक्शन लगाने के लिए 1 डाक्टर 1 ANM व एक स्टाफ नर्स को भेजा जायेगा। ताकि किसी तरह की दिक्कत परेशानी बच्चों को न आये। स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डाक्टर विनोद गुप्ता ने बताया इस इंजेक्शन के लगाने से पहले बच्चे द्वारा खाना या दूध पिया होना जरूरी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static