लिफ्टिंग सुस्त ; गेहूं बेचने के लिए मंडी में ‘रुल’ रहा अन्नदाता

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 12:32 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): पंजाब में गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो गई थी। सरकार द्वारा अनाज मंडियों में अच्छे प्रबंध करने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे पर उन दावों की हवा निकल रही है। अन्नदाता गर्मी में चार-चार दिनों से अनाज मंडी में गेहूं की खरीद न होने से ‘रुल’ रहे हैं। बारदाने की भारी कमी है। लिफ्टिंग की समस्या के कारण भी अनाज मंडियों में भारी परेशानी आ रही है। जिस कारण दूर-दूर तक अनाज मंडियों में गेहूं की बोरियों के ढेर लग गए हैं। खुलेआम आसमान के नीचे करोड़ों-अरबों रुपयों की गेहूं के खराब होने का खतरा भी हर समय बना रहता है। 

पता नहीं क्यों नहीं खरीदी जा रही है मेरी गेहूं
अनाज मंडी में पिछले चार दिनों से आए किसान गुरमीत सिंह संघेड़ा ने कहा कि मुझे अनाज मंडी में आए हुए चार दिन हो चुके हैं। अभी तक मेरी गेहूं की खरीद नही हुई है जबकि मेरी गेहूं पूरी तरह से सूखी हुई है। पता नही फिर भी क्यों मेरी गेहूं को नही खरीदा जा रहा। पिछले चार दिनों से मैं घर नही गया, बच्चे रो रहे हैं। बच्चों की स्कूलों की फीसें भी भरनी हैं। गेहूं बिकी नही, फीसें भरने के लिए पैसे की समस्या आ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News