बरेली में ATM से निकलने लगे 500 रुपये के चूरन वाले नोट, रिजर्व बैंक के बजाय लिखा था चिल्ड्रन बैंक

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 12:37 PM (IST)

बरेलीः यूपी के बरेली में हुई एक घटना के बाद आपको भी एटीएम से पैसे निकालने से पहले दो बार सोचना होगा। दरअसल यहां पैसे निकालने वाले लोग तब हैरान रह गए जब यूनाइटेड बैंक के एटीएम से 500 रुपये के चूरन वाले नोट निकलने लगे। इन नोटों पर रिजर्व बैंक के बजाय चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, सुभाषनगर में खालसा स्कूल के पीछे यूनाइटेड बैंक का एटीएम लगा है, वहां कोई गार्ड नहीं रहता। रविवार शाम करीब 5 बजे सुभाषनगर के ईश्वरी भवन निवासी रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी अशोक कुमार पाठक रुपये निकालने पहुंचे। उन्होंने एटीएम से साढ़े चार हजार रुपये निकाले। 500-500 के नोट निकलने पर चेक किए तो देखा कि एक नोट पर चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ था।

जब उन्होंने आसपास के लोगों को वह नोट दिखाया तो पता चला कि उनसे पहले राजीव कालोनी निवासी प्रवीन उत्तम के 2 नोट नकली निकले थे। उसी दौरान शांति विहार के इंद्र कुमार शुक्ला भी रुपये निकालने पहुंचे। उन्होंने 1000 रुपये निकाले, जिसमें 500 का एक नोट नकली था। इसकी सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ लगने लगी। फिलहाल पीड़ितों ने टोल फ्री नंबर पर शिकायत की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static