टाटा की कंपनी TCS ने रचा इतिहास, 100 बिलियन डॉलर वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा ग्रुप और देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने नई उपलब्धि हासिल की है। टीसीएस देश की पहली एेसी कंपनी बन गई है जिसका मार्कीट कैप (बाजार पूंजीकरण) 100 अरब डॉलर यानि 6.60 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

कंपनी के मुनाफे में बढ़त
टीसीएस का शेयर शुक्रवार को ही 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं सोमवार को एक और नए स्तर पर पहुंच गया। बीएसई पर शेयर ने 3,551.95 का स्तर छुआ वहीं एनएसई पर 3,550 रुपए तक चढ़ा। इस तरह दो दिन में ही टीसीएस का शेयर 11 फीसदी तक चढ़ गया। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 6,904 करोड़ रुपए हुआ। कंपनी की आय बढ़कर 32,075 करोड़ रुपए हुई। टीसीएस ने 29 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है साथ ही शेयर धारकों को 1:1 के रेश्‍यो में बोनस शेयर देने का एलान किया है।

आय में 4 फीसदी की बढ़ौतरी
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 3.78 फीसदी बढ़कर 32075 करोड़ रुपए रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 30,904 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी की आय 8.2 फीसदी बढ़ गई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 29642 करोड़ रुपए रही थी।

लंबे समय से था इस लम्हे का इंतजार
100 करोड़ डॉलर की कंपनी बनने के बाद टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने खुशी जताई है। चंद्रशेखरन के मुताबिक, यह ऐतिहासिक पल है, हमें इसका लंबे समय से इंतजार था । हमारा मानना है कि टेक्‍नोलॉजी के स्‍पेस में टीसीएस के लिए हमेशा से बड़े मौके हैं। TCS आने वाले समय  में भी बेहतरीन कंपनी बनी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News