आगरा कैनाल के पानी को ट्रीट करवाकर किया जाएगा मेवात की भूमि को सिंचित

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 11:45 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): मेवात के विकास के लिए प्रदेश सरकार गंभीर है। कृषि के क्षेत्र में आगरा कैनाल के पानी को ट्रीट करवाकर मेवात की भूमि को सिंचित किया जाएगा जो कि क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने में कारगर साबित होगी। यह जानकारी वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एन. प्रसाद ने एस्पिरेसनल डिस्ट्रिक्ट को लेकर जिला अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करने उपरांत दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बैठक में संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने ड्रिप इरीगेशन क्षेत्र की जानकारी ली उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई को 7000 हैक्टेयर से बढ़ाकर 8000 एकड़ किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्रत्येक किसान को मिलना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रोग्रैसिव फार्मस की मीटिंग बुलाकर उन्हें योजनाओं के बारे में अवगत करवाएं तथा योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ढेंचा का उत्पादन 380 हैक्टेयर से बढ़ाकर 600 किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static