मोदी-थेरेसा की मुलाकात पर जब मंडराया 'डक्युला' का खतरा, खिड़की छूने से हो सकता था हमला

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 11:33 AM (IST)

लंदनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान उनके साथ एक अजीब वाकया हो गया। मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे से डाउनिंग स्ट्रीट स्थित पीएम ऑफिस पर मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री को सूचित किया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता ऑफिस की खिड़की को भूलकर भी न छुए इससे 'डक्युला' हमला कर सकती है। दरअसल जहां दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात होनी थी उस कमरे की खिड़की के ऊपर एक डक ने अंडे दिए हुए थे और उनमें से बच्चे निकलने का समय आ गया था। डक अंडों पर ही बैठी हुई थी। अगर पीएम मोदी और थेरेसा दोनों में से कोई भी खिड़की को छूता तो अंडे गिर सकते थे।
PunjabKesari
इतना ही नहीं अगर कोई उस तरफ जाता, तो भी डक हमला कर सकती थी। थेरेसा के स्टॉफ के एक अधिकारी के मुताबिक यह भूरे रंग की चिड़िया अपने अजन्मे बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर होती है और अगर कोई इसे नुकसान पहुंचाने या गलती से भी इसके घौंसले के पास जाता है तो यह हमलावर हो जाती है। इतना ही नहीं यह डक से 'डक्युला' बन जाती है, इसलिए सुरक्षा अधिकारियों ने मोदी और थेरेसा को उस चिड़िया से दूरी बनाए रखने की नसीहत दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News