आग लगने से गेहूं की फसल राख

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 10:53 AM (IST)

मुकेरियां (अलपना): ग्राम हरदोखुदपुर में गेहूं की फसल को रविवार दोपहर बाद आग लगने से 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे गांववासियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, गांव के सरपंच विनय कुमार लवली ने बताया कि गांव के बिहारी लाल के खेतों में आग लग गई।

 

खेतों के पास ही काम कर रहे लोगों ने जब शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने आग बुझाना शुरू की। करीब 1 घंटे की जद्दोजहद के बाद इस पर काबू पाया जा सका। सरपंच ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेतों में आग लगी है। उन्होंने बताया कि 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव के सरपंच विनय कुमार लवली तथा लोगों ने सरकार से मांग की कि बिहारी लाल को तुरंत मुआवजा दिया जाए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News