बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 78 अंक चढ़ा और निफ्टी 10600 के करीब खुला

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 78.11 अंक यानि 0.23 फीसदी बढ़कर 34,493.69 पर और निफ्टी 28.7 अंक यानि 0.27 फीसदी बढ़कर 10,592.80 पर खुला। इस सप्ताह कई बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने हैं और अप्रैल की डेरिवेटिव निविदा भी समाप्त हो रही है। निवेशकों की नजर इसके अलावा राजनीतिक उथल-पुथल, रुपए की चाल, वैश्विक रुख और कच्चे तेल पर भी रहेगी।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक, फार्मा और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.240 फीसदी गिरकर 24883 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.10 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.21 फीसदी बढ़ा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में नरमी नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 47 अंक यानि 0.25 फीसदी तक गिरकर 22,115 के स्तर पर, हैंग सेंग 91 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 30,327 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 55.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,549.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.2 फीसदी लुढ़का है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट की चाल सुस्त नजर आ रही है।

टॉप गेनर्स
एचपीसीएल, बीपीसीएल, यूपीएल, हिंडाल्को, लार्सन, यस बैंक, टीसीएस, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा

टॉप लूजर्स
आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, सिप्ला, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News