परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पवार आए एक्शन में, गैरहाजिर कर्मचारियों को किया सस्पेंड(Video)

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 08:42 PM (IST)

करनाल(विकास मेहला): प्रदेश में बीजेपी सरकार के मंत्री अब एक्शन के मूड ने नजर आ रहे है। डयूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड कर रहे है। ताकि अन्य कर्मचारी डयूटी में किसी तरह की लापरवाही नही बरते। ताजा मामला आज सीएम सिटी करनाल का है। 
PunjabKesari
जब ओवरलोडिंग वाहनो को रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से अन्य विभागों में तैनात कर्मचारियों को गांव नंगला के पास ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए 11 कर्मचारियों को तैनात किया गया था। लेकिन जब आज अचानक परिवहन मंत्री कृष्ण लाल ने औचक निरीक्षण किया। तब नाके पर चार कर्मचारी डयूटी से गायब मिले, जिन्हें मंत्री जी ने मौके पर सस्पेंड कर दिया। 
PunjabKesari
वही मंत्री जी की इस कार्यवाही से करनाल में ओवरलोडिंग वाहनों को रोकने वाले नाको पर हड़कंप मच गया। मंत्री जी ने एक के बाद एक सभी नाको की चैकिंग की। लेकिन अन्य नाको पर कर्मचारियों की संख्या पूरी मिली। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी डयूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी और प्रदेश में ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्ती बरती जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static