बड़ी सफलता : एस.आई.यू. सैल ने 1.672 किलोग्राम चरस सहित एक धरा

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 08:25 PM (IST)

चम्बा: पुलिस के एस.आई.यू. सैल ने एक व्यक्ति को 1 किलो 672 चरस सहित धरा है। पुलिस थाना किहार में उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सोमवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि रविवार को पुलिस का एस.आई.यू. सैल मुख्य आरक्षी विरेंद्र सिंह की अगुवाई में सुबह करीब सवा 9 बजे नाके पर था तो एक व्यक्ति सामने से पैदल चला आ रहा था। जैसे ही उसकी नजर पुलिस टीम पर पड़ी तो उसने वहां से रफूचक्कर होने का प्रयास किया लेकिन एस.आई.यू. टीम ने मुस्तैदी से उसे धर दबोचा।


बैग से मिली चरस की खेप
टीम ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अब्दुल रसीद पुत्र अहमदू निवासी गांव भांदल के रूप में बताई। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास मौजूद बैग से 1 किलो 672 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस आरोपी को सोमवार अदालत के समक्ष पेश करेगी और उसे पुलिस रिमांड पर भेजने का अदालत से आग्रह किया जाएगा। पुलिस रिमांड मिलने पर चरस आरोपी से इस मामले से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News