सभी मंडियों में किसानों के बैठने और पानी की होनी चाहिए व्यवस्था: योगी

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 05:30 PM (IST)

शाहजहांपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अचानक शाहजहांपुर पहुंचे। योगी के आने की खबर का पता लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने खन्ना रोजा मंडी और जलालाबाद मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने गेहूं खरीद को लेकर किसानों से बातचीत की।

शाहजहांपुर में उन्होंने बारीकी से एक-एक चीज पर नजर रखी। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर अधिकारियों पर गाज भी गिर सकती है। उन्होंने कहा कि सभी मंडियों में किसानों के बैठने और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। किसानों के कागज देखकर 3 दिन के अंदर गेहूं का भुगतान कर दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में कोई बिचौलिया न हो, सीधे किसानों से गेहूं की खरीद की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static