कई एकड़ गेहूं व नाड़ जलकर राख, किसानों के सपने हुए चकनाचूर

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 04:00 PM (IST)

मलोट (काठपाल, जुनेजा): गांव तप्पा से गांव आधनियां संपर्क रास्ते पर सुखचैन माइनर से तप्पा खेड़ा के  खेतों में 12.30 बजे गेहूं व नाड़ को लगी भयानक आग में राम सिंह पुत्र जसवंत सिंह की साढ़े 7 एकड़ गेहूं, हरजिंद्र सिंह की 8 एकड़ नाड़ व साथ लगते गांव आधनियां के रकबे में राम पुत्र नाहर राम की 12 एकड़ नाड़ जल कर राख हो गई। तेजी से फैलती आग के कारण मलोट के अलावा गिद्दड़बाहा व मंडी डबवाली से अग्निशमन गाडिय़ों को बुलाना पड़ा।

फायर ब्रिगेड मलोट के सब अफसर गुरशरन सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाते समय हरजीत सिंह, गगनदीप सिंह व वरिंद्र सिंह घायल हो गए। करीब 1.30 बजे तक काफी मुश्किल के बाद जब आग पर काबू पा लिया तो साथ लगती 700 एकड़ गेहूं का बचाव हो गया। गांव तप्पा के वासियों ने आग लगने का कारण किसी व्यक्ति द्वारा बीड़ी का प्रयोग करना बताया। जिस उपरांत आग की लपटों पर काबू पाने के लिए गांव आधनियां, माहूआना व दयोन खेड़ा के नौजवानों से लेकर बुजुर्गों तक ने पूरा जोर लगा दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News