छेड़खानी से आहत होकर छात्रा ने छोड़ा स्कूल जाना, विरोध करने पर भाई व चाचा पर किया हमला

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 03:39 PM (IST)

इलाहाबादः बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों को बचाने में असफल होती दिखाई दे रही है। पूरे प्रदेश में एक के बाद एक हर दिन बेटियों के बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला इलाहाबाद का है,  जहां एक शोहदे की छेड़खानी से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया हैं। वहीं परिजन बेटी को बचाने और उसे न्याय दिलाने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं। 
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला जिले के करेली क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली छठीं कक्षा की एक छात्रा ने शोहदे के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया है। छात्रा का आरोप है कि कुछ दिनों पहले मुहल्ले का ही रहने वाले युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की थी। छेड़खानी का विरोध करने पर उसने उसके भाई और चाचा पर चाकू से वार किया जिससे वो घायल हो गए हैं।

परिवार वालो की मानें तो इस मामले में 3 बार पुलिस से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन वह किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। उधर, पुलिस इसे पारिवारिक विवाद बताकर  किनारा करते दिखाई दी। फिलहाल परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static